गंगापुर सिटी रेल आवास संख्या 490 में कुछ प्राइवेट लोग लगभग सात-आठ महीना से कब्जा कर- कर रह रहे थे तथा सभी मूलभूत सुविधाओ
गंगापुर सिटी रेल आवास संख्या 490 में कुछ प्राइवेट लोग लगभग सात-आठ महीना से कब्जा कर- कर रह रहे थे तथा सभी मूलभूत सुविधाओं को उपयोग में ले रहे थे, जिससे रेल राजस्व को नुकसान हो रहा था वही जानकारी में आया है कि उस क्वार्टर को किसी कर्मचारी के नाम पर आवंटित नहीं किए जाने से रेल कर्मचारियों को भी असुविधा हो रही थी इसकी शिकायत सीनियर डीई को करने के पश्चात शिकायत पर एक्शन लेते हुए उस क्वार्टर की लाइट काट दी गई है तथा मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं, वही जो लोग रेलवे क्वार्टर में अवैध तरीके से रह रहे थे उन लोगों को किसका संरक्षण प्राप्त है यह भी एक जांच का विषय है, किंतु शिकायतकर्ता का नाम तथा फोटो एसएससी पावर गंगापुर सिटी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में सार्वजनिक कर दिया गया है जिससे कि शिकायतकर्ता को आर्थिक तथा मानसिक नुकसान होने की संभावना है,