उच्च शिक्षा के शिक्षकों की हालात
जोधपुर। हमारे देश की आजादी के 72 साल बाद भी राजस्थान में निजी क्षेत्र में संचालित सभी प्रकार की निम्न एवं उच्च निजी शिक्षण संस्थानों में नियुक्त कार्मिकों एवं शिक्षकों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा कोई सेवा नियमावली तैयार नहीं की गई है। जिससे इन सभी निम्न, मध्यम एवं उच्च निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों का निम्न, मध्यम एवं उच्च निजी शिक्षण संस्थानों के प्रबन्धकों द्वारा मनमानी कर हद से ज्यादा शोषण एवं भ्रष्टाचार किया जा रहा है एवं आमजन को सरेआम शिक्षा के नाम पर लुटा जा रहा है एवं निम्न, मध्यम एवं उच्च निजी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ कम योग्यता वाले एवं अयोग्य विद्यार्थियों को कम वेतन मान पर नियुक्ति देकर खिलवाड़ किया जा रहा है। अतः सभी निम्न, मध्यम एवं उच्च निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों के लिए *एक आदर्श सेवा नियमावली* तैयार करवाने के लिए एकता एवं एकजुटता का परिचय देने की कृपा करें।
राजस्थान स्ववित्त पोषित महाविद्यालय शिक्षक महासंघ समिति, राजस्थान।