राजगांगपुर में रेल ओवरब्रिज: माननीय मुख्यमंत्री का लोगों से सीधे जमीन खरीदने का निर्णय राजगांगपुर :- 17 अगस्त 2023 गुर
राजगांगपुर में रेल ओवरब्रिज: माननीय मुख्यमंत्री का लोगों से सीधे जमीन खरीदने का निर्णय राजगांगपुर :- 17 अगस्त 2023 गुरुवार को सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर में रेल ओवरब्रिज के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के बजाय सीधे लोगों से खरीदी जाएगी, राज्य सरकार लोगों से सीधे जमीन खरीदेगी और परियोजना को अंजाम देगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसकी घोषणा की है जिसे लेकर राजगांगपुर वासियों मे खुशी की लहर दौड़ गई आपको बता दे काफी दिनों से राजगांगपुर मे रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर मांग की जा रही थी जो कि माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटटनायक के निर्णय से बहुत जल्द पूरा होने कि संभावना है । जिसे लेकर राजगांगपुर बीजद के पूर्व विधायक मंगला किसान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर यह घोषणा किया है कि किसी भी लोगों कि जमीन अधिग्रहण नहीं की जायेगी राज्य सरकार सीधे जमीन के मालिक से जमीन खरीदेगी ज्ञात हो कि 11 और 12 मार्च को मुख्यमंत्री के निर्देशअनुसार 5टी सचिव वी.के. पांडियन ने सुंदरगढ़ जिले का दौरा किया और विभिन्न विकासमूलक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने वहां लोगों की शिकायतें भी सुनीं इस दौरे के दौरान उन्हें सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर में रेल ओवरब्रिज के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की समस्या के बारे में पता चला इस संबंध में 5टी सचिव वी.के. पांडियन ने मुख्यमंत्री से आलोचना की, आलोचना के बाद मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया कि इस ओवरब्रिज के लिए आवश्यक जमीन राज्य सरकार सीधे खरीदेगी और निर्माण कार्य में तेजी लायेगी । आपको बता दे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण सुंदरगढ़ जिले के सोनाखान और काँसबहाल स्टेशनों के बीच राजगांगपुर मौजा में किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री के इस निर्णय को लेकर राजगांगपुर वासियों ने मुख्यमंत्री नवीन पटटनायक को बहुत बहुत धन्यवाद दी है । इस अवसर पर राजगांगपुर बीजद के पूर्व टाउन अध्यक्ष अमरेश पंडा, बसंत टॉपपो, हर्ष अग्रवाल, रामों कुजुर्, विष्णु अग्रवाल सहित नगर गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।राजगांगपुर, जिला सुंदरगढ़ (ओड़ीशा)रिपोर्टर – अब्दुल रजाक खान, राजगांगपुर, सुंदरगढ़