logo

आईसीआईसीआई बैंक के कैश वैन में पैसे लोड करने के दौरान हादसा गार्ड के बंदूक से अचानक गोली निकल जाने से 3 घायल राजगांगप

आईसीआईसीआई बैंक के कैश वैन में पैसे लोड करने के दौरान हादसा
गार्ड के बंदूक से अचानक गोली निकल जाने से 3 घायल
राजगांगपुर:- 17 अगस्त 2023 गुरुवार को राजगांगपुर साप्ताहिक बाजार के सामने स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास सुरक्षा गार्डों की गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गये स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए राजगांगपुर सरकारी चिकित्सालय पहुंचाया गया और सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया । सूत्रों के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 10 बजे राजगांगपुर स्थित आईसीआईसीआई बैंक मे एक कैश वैन क्रमांक संख्या ओड़ी02बीसी3550 जब पैसे वैन में लोड किए जा रहे थे, तो वैन में तैनात एसएस एंड आईबी सुरक्षा गार्ड रंजीत कुमार से असावधानी से दोनाली बंदूक से गोली चल गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बैंक के पास खड़े तीन लोगों की गोली लग गई. घायलों में स्थानीय इलाके के अनुराग तांती (24 वर्ष), एमडी इलियास (40 वर्ष) और सीता लकड़ा शामिल हैं. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी सरकारी चिकित्सालय जाया गया। स्थानीय लोगों ने वैन के सुरक्षा गार्ड रंजीत को पकड़ लिया और थाने ले गये और गार्ड रंजीत की कुटाई कर राजगांगपुर थाने मे सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया गया स्थानीय लोगों द्वारा उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है कि किस तरह सिविलियन की जान जोखिम मे डाल दी जाती है इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है कि ड्यूटी पर तैनात शराब के नशे मे ड्यूटी करते है यह नगर के बुद्धिजीवियों द्वारा सवालिया निशान उठाए जा रहे है वो भी आर्म्स लेकर ।
घटना कि खबर मिलते ही एसडीपीओ अभिषेक पानीग्राही, स्थानीय थानाप्रभारी मनोरंजन प्रधान, काँसबहाल पुलिस चौकी अधिकारी खगपति विश्वाल, सदबल सहित मौके पर पहुंचे और जांच जारी रखी। तीनों घायलों को उचित चिकित्सा के लिए राउरकेला सरकारी चिकित्सालय भेज दिया गया है।

राजगांगपुर, जिला सुंदरगढ़ (ओड़ीशा)
रिपोर्टर – अब्दुल रजाक खान, राजगांगपुर, सुंदरगढ़

195
27916 views