
जबलपुर :- कहते हैं कि सफलता मिलना आसान नहीं होती हैं। इसके लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है। मुश्किल भी बहुत आती हैं, लेकि
जबलपुर :- कहते हैं कि सफलता मिलना आसान नहीं होती हैं। इसके लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है। मुश्किल भी बहुत आती हैं, लेकिन हार नहीं मानने वाले ही सफलता के शिखर पर पहुंच पाते हैं। जबलपुर शहर के सीहोरा ग्राम कुम्ही ( सतधारा ) के युवा 22 वर्ष के मनीष बर्मन भी ऐसे ही।सफलता की राह नही मिली, जो कभी समोसे और पकोड़े की दुकान चलाते थे कप-प्लेट धोते थे, लेकिन आज जबलपुर सीहोरा जो यूट्यूब और Blogging के जानिए इन्होंने जो पहचान बनाई है वो इनकी मेहनत का ही परिणाम है। मनीष यूटयूब चैनल पर इंटरनेट से जुड़े तकनीकी शॉपिंग टिप्स की जानकारी देते हैं जबलपुर सीहोरा क्षेत्र ग्राम कुम्ही सतधारा के रहने वाले मनीष बर्मन जो जिनके पिता रवि कुमार ग्राम के ही 1500 महीने प्राइवेट स्कूल पर् जॉब करते थे घर के खर्चे न चलने पर जिन्हीने चाय समोसे और पकौड़े की दुकान चलाते थे उसी दुकान में मनीष भी पापा की मदद करता था लेकिन मनीष दुकान में मन नहीं लगता था और यह हमेशा मोबाइल और इंटरनेट पर ही दिन रात लगे रहते थे लेकिन अचानक देश भर में कोरोना आने से पहले ही मनीष के पिता की उनकी तबियत खराब हुई और 5 मई 2020 को देहांत हो गया मनीष पास अब कोई काम न होने के कारण काफी परेशान था साथ ही उस टाइम से वह यूट्यूब पर काम करना शुरू किए क्योंकि उन्हें मोबाइल चलाना और इंटरनेट पर बहुत ज्यादा लगाव था अब वह परिवार के इकलौते लड़कों पर बड़े थे उनकी दो बहन थी जिनकी शादियां भी हो चुकी और अब मनीष और उनकी मां अकेले रहते हैं
2019 के लास्ट में यूट्यूब चैनल जी शुरुआत किया :-
मनीष को हमेशा से ही इंटरनेट पर आना और काम करने का बड़ा शौक था ही अपनी यूट्यूब के चैनल की शुरुआत 2019 से उन्हें यूट्यूब पर देखना शुरू कर दिया था और देखते-देखते बहुत सारे ऐसे देशभर में यूट्यूबर थे जिन्हें देखकर मनीष को भी आलस हुआ कि काश मैं भी यह सबकर सकता हूं और वह 2019 के लास्ट में ही मनीष बर्मन नाम से यूट्यूब चैनल की शुरुआत की लेकिन शुरुआत करते करते मनीष को यूट्यूब के बारे में उसकी पॉलिसी के बारे में उसके नियम और कानून के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी जिसके चलते मनीष 1 साल तक यूट्यूब पर वीडियो डालता रहा और अचानक से उनका यूट्यूब चैनल सस्पेंड कर दिया गया जो बहुत बड़ी निराशाजनक थी साल भर मेहनत करने के बाद वह यूट्यूब से कोई भी पैसा नहीं कमा पाया
फिर 2021 जून महीने में मनीष को 114$ USD की कमाई हुई जो कि आज भारतीय रुपये में 8500 होते हैं पहली बार पैसे आने के बाद उत्साह बढ़ा और इनकी कमाई का जरिया बड़ा
आज मनीष के भले ही यूट्यूब पर काफी कम सब्सक्राइबर हैं लेकिन उन्होंने बताया है कि वह यूट्यूब के अलावा भी बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां से वह पैसे कमाते हैं हमें मनीष ने बताया कि उनकी यूट्यूब पर manish Advice नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं उनके 20000 सब्सक्राइबर है और साथ ही एक ManishAdvice.com नाम की एक ब्लॉगिंग वेबसाइट है साथ ही वह Affiliate मार्केटिंग भी करते हैं और बहुत सारे ब्रांड स्पॉन्सर से विज्ञापन के जरिए भी पैसे कमाते हैं इन सब को मिलाकर मनीष पैसा कमा लेते हैं
यूट्यूब की कमाई से achievement किया
मनीष ने बताया को साल 2022 में यूट्यूब वीडियो के लिए एक शानदार कैमरा और एक लैपटॉप एक नए स्मार्टफोन और पूरा सेटअप उन्होंने बनाया और अब 2023 में वह एक बड़ा सेटअप बना रहे हैं जिसकी तस्वीर आप देख सकते हैं और वह अब एक पॉडकास्ट शुरू करने वाले हैं जिसे आप इंटरव्यू भी कह सकते हैं