logo

ग्रामीण स्तर पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस गोंड चौहान सिंह ध्रुव (स्वतंत्र युवा पत्रकार) छत्त

ग्रामीण स्तर पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस


गोंड चौहान सिंह ध्रुव
(स्वतंत्र युवा पत्रकार)


छत्तीसगढ़ / गरियाबंद - देवभोग अंतगर्त ग्राम गोहरापदर (बुड़ी मां चौक) में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। आदिवासी दिवस मनाने के लिए गांव के समस्त आदिवासी समाज सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम ग्राम के प्रमुख गिरधर नेताम के द्वारा साल्ला गांगरा छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। एक तीर एक कमान सारे आदिवासी एक समान , प्रकृति कि रक्षा कौन करेंगा कौन करेगा - हम करेंगे हम करेंगे , आदिवासी संस्कृति कि रक्षा कौन करेगा कौन करेगा - हम करेंगे हम करेंगे , के भी नारे लगाए गए।


*क्या कहते है ग्राम प्रमुख गिरधर नेताम*

समाज के युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत है। इसके लिए युवाओं को पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देने की जरूरत है। शिक्षित होने जागरूक समाज व शिक्षित समाज की कल्पना की जा सकती है।


इस अवसर पर ग्राम के प्रमुख गिरधर नेताम , हिरन मांझी , हेमचंद ध्रुव , इंडिजिनस स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन इंडिया (ISO INDIA) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गोंड चौहान सिंह ध्रुव , तुलसी राम नेताम , जयकिशन नेताम , शिशुपाल मांझी , तिरन नेताम , जितेन्द्र नेताम , भुवन नेताम , पुस्तम मरकाम , अजय नेताम , प्रदुम नेताम , देशबंधु सोरी , हरिशंकर नेताम , ईश्वर मरकाम , निरभा सिंह नेताम , परमेश्वर ध्रुव , अनंत राम ध्रुव , जोहन नेताम , रोहित ध्रुव , मानसिंह मरकाम आदि उपस्थित थे।

22
8983 views
  
1 shares