logo

दिनेश कुमार कलाल नए जिले सलूंबर का उद्घाटन: सीएम गहलोत ने वीसी से किया उद्घाटन; नए जिले में अब 5 तहसील मुख्यालय जयप

दिनेश कुमार कलाल

नए जिले सलूंबर का उद्घाटन: सीएम गहलोत ने वीसी से किया उद्घाटन; नए जिले में अब 5 तहसील मुख्यालय
जयपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअली सलूंबर जिले का उद्घाटन करते हुए।

उदयपुर से अलग होकर जिला बने सलूंबर का विधिवत आज उद्घाटन हुआ। मुख्य कार्यक्रम राजधानी जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंस) के जरिए सीएम अशोक गहलोत ने किया। उसी कार्यक्रम से सलूंबर के नए जिले के उद्घाटन का
सलूंबर में उद्घाटन से पहले समारोह राउमावि परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ हवन में आहुतियां दी और पूजा-अर्चना की। इसमें प्रभारी मंत्री ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी अजयपाल सिंह लांबा, उदयपुर कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, सलूंबर ओएसडी प्रताप सिंह और सलूम्बर विशेषाधिकारी (पुलिस) अरशद अली, एसडीओ सुरेन्द्र पाटीदार मौजूद रहे। समारोह में बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज भी शामिल हुए।
ओएसडी अब कलेक्टर और एसपी सरकार ने नए जिलों में IAS और IPS अफसरों को OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) लगाया था। नए जिलों का नोटिफिकेशन जारी होते ही अब उनका पद कलेक्टर और एसपी हो गया है। नए जिलों में कलेक्टर, एसपी और जिला लेवल के ऑफिस अस्थायी रूप से बनाए गए हैं।

वही sp व कलेक्टर को जिला नय मिनी सचिवालय पर गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गए
जिला बनाओ संघर्ष समिति ने पद भार ग्रहण के दौरान भव्य आतिशबाजी की और
नय अधिकारियो का स्वागत किया
जिसमे प्रहलाद पटेल तसदूक भाई बोहरा संजय शर्मा
बद्री लाल जैन
मौजूद रहे. माला उपहरना
पगडी पहनाई गईं
प्रभारी मंत्री ने हाड़ी रानी महलो मे प हुँच स्मारक पर पुष्प अर्पित किए

14
7606 views
  
1 shares