logo

*मनकापुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं* संवाददाता प्रदीप कुमार

*मनकापुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं*

गोंडा :शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतो एवं समस्याओं का एक ही अस्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य आज जनपद के समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया! जिसमें तहसील मनकापुर मे डीएम व एसपी ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया! तहसील मनकापुर में कुल 139 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 10 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए!
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले मैं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें!
साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें!
शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं! उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी भी कराना सुनिश्चित करें! उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी!
संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें!
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आईजीआरएस की लागिन को बराबर सभी विभागीय अधिकारी चेक करते रहें ताकि कोई भी शिकायत डिफाल्टर ना होने पाए समय रहते ही शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाए! इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी! संपूर्ण समाधान दिवस के के दौरान ग्राम सिसवा के ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि गांव में पोषाहार का वितरण नहीं किया जा रहा है,जिसे संज्ञान में लेकर जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार को जांच करने के निर्देश दिए वही मौके पर जाकर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने शिकायत का जांच किया तो वहां बताया गया कि समूह के द्वारा पोषाहार खाद्यान्न का उठान ही नहीं किया गया ! जिसके कारण गांव में पोषाहार का वितरण नहीं हो पाया!
संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को,मेरी माटी मेरा देश, का अभियान हेतु व विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए तथा हर घर तिरंगा का कार्यक्रम 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किए जाने के संबंध में सभी अधिकारियों को जानकारी दी तथा सभी विभाग को कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश भी दिए!
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, प्रभागीय वन अधिकारी पंकज कुमार शुक्ल,
उप जिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना, उप जिलाधिकारी न्यायिक मनकापुर यशवंत कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा,चकबंदी अधिकारी तहसीलदार मनकापुर परशुराम, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, परियोजना निदेशक डीआरडी चंद्रशेखर,
जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे,जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, धर्मेंद्र गौतम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, जिला प्रोवेशन अधिकारी,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सियोजन विभाग,नलकूप विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, बीडीओ छपिया, बभनजोत, एसएचओ मनकापुर, ऐसाओ खोड़ारे, ऐसाओ छपिया, सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे !

13
5012 views