logo

सांडी थाना क्षेत्र में शराब के नशे में किशोर की चाकू मारकर की हत्या

हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र में शराब के नशे में रकम को लेकर हुए विवाद में किशोर की चाकू मारकर कत्ल करने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया।


ग्राम पिड़हथिया निवासी आकाश उर्फ बड़कन्ने पुत्र शैलेंद्र शुक्ल मजदूरी करते थे।  शुक्रवार की शाम गांव के बाहर आकाश गांव के ही शिवाकांत प्रजापति के साथ शराब पी रहे थे। नशे में दोनों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर बहस हो गयी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। इसी दौरान शिवाकांत ने आकाश को चाकू मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब आकाश को खून से लथपथ देखा तो घटना की जानकारी गांव वालों को दी । इस पर आकाश के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए । पुलिस ने मामले की जांच की पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव वालों ने बताया कि, ‘दोनों दोस्त साथ रहते थे। इस कारण आपस में रुपये का लेन-देन भी होता रहता था। शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ।

144
14703 views