सत्यमेव जयते! भाजपा का षड्यंत्र आज विफल हुआ, श्री राहुल गांधी जी की सजा पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है।
सत्यमेव जयते!भाजपा का षड्यंत्र आज विफल हुआ, श्री राहुल गांधी जी की सजा पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है।यह सिर्फ राहुल जी की जीत नहीं, हर एक उस देशवासी की जीत है जिसने नफरत की बजाय मोहब्बत को चुना है।इस खुशी के मौके पर अर्जुन सिंह हल्का शाहाबाद अपने समर्थकों के साथ अपने कार्यालय में लड्डू बांट कर खुशी मनाते हुए।