logo

मेहमान प्रवक्ताओं को जॉब सिक्योरिटी के लिए फेडरेशन का समर्थन गोंड चौहान सिंह ध्रुव (स्वतंत्र युवा पत्रकार) छत

मेहमान प्रवक्ताओं को जॉब सिक्योरिटी के लिए फेडरेशन का समर्थन


गोंड चौहान सिंह ध्रुव
(स्वतंत्र युवा पत्रकार)


छत्तीसगढ़ / रायपुर - प्रदेश भर से शास. आईटीआई के लगभग 250 मेहमान प्रवकता 01 अगस्त को इन्द्रावती एवं महानदी भवन, नवा रायपुर पहुंचे। जॉब सुरक्षा एवं प्रशिक्षण अधिकारियों की नियमित भर्ती में पारदर्शिता हेतु मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, संचालक, उप संचालक, प्रमुख सचिव एवं सचिव फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक संघ के संरक्षक और सलाहकार आदि के नाम ज्ञापन सौंपकर जॉब सुरक्षा हेतु निवेदन किया। समयनुसार सभी ने मेहमान प्रवक्ताओं की समस्त जायज मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। मेहमान प्रवक्ताओं ने छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, संघ के संरक्षक एवं सलाहकार संतोष वर्मा से इस विषय पर गहन चर्चा किया।
इस विषय पर छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने पूर्ण रूप से समर्थन दिया एवं मेहमान प्रवक्ताओं की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराने की बात कही साथ ही उनके द्वारा समर्थन में अनुशंसा पत्र जारी करने की भी बात कही गयी।
मेहमान प्रवक्ताओं की केवल शासन से एक ही विनती है उनका रोजगार न छीना जाए। प्रशिक्षण अधिकारियों के रिक्त पदों पर हो रही नई भर्ती में उनको प्रभावित किए बिना जहां रिक्त पद है वहां पहले मेहमान प्रवक्ताओं को पहले भरा जाए जिससे उनका व उनके परिवार का भरण पोषण हो सके।
इसके लिए बस्तर, सरगुजा समेत संपूर्ण प्रदेश भर के सैकड़ो मेहमान प्रवक्ता अपना रोजगार छीन जाने के भय से भीषण बरसात में जॉब सुरक्षा एवं नई भर्ती में पारदर्शिता की मांग को लेकर नवा रायपुर पहूंचे थे।

43
6212 views