logo

*एसडीएम न्यायिक के पेशकार सुशील राय पर अधिवक्ताओं ने लगाये गंभीर आरोप* *रूदौली अयोध्या* नगर(अयोध्या)एसडीएम न्यायिक के

*एसडीएम न्यायिक के पेशकार सुशील राय पर अधिवक्ताओं ने लगाये गंभीर आरोप*

*रूदौली अयोध्या* नगर(अयोध्या)एसडीएम न्यायिक के पेशकार सुशील राय पर अधिवक्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए है। अधिवक्ताओं की नाराजगी के बाद एसडीएम न्यायिक को बैकफुट पर आना पड़ा।
मामला 21 जुलाई का है।मोहर्रम की दूसरी तारीख को लेकर बार एसोसिएशन ने कार्य विरत का प्रस्ताव भेजा था।इसके बावजूद एसडीएम न्यायिक के न्यायालय से मोहम्मद तालिब बनाम ताहिर अली ग्राम मीरमऊ के मामले में भूमि को क्रय विक्रय से रोकते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित कर दिया गया था।22 जुलाई को आदेश की जानकारी के बाद अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायिक के न्यायालय में ताला बंदी कर दी थी।बार अध्यक्ष और महामंत्री से अधिवक्ताओं ने पेशकार सुशील राय पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्टे कराने का आरोप भी लगाया था।मंगलवार को एसडीएम न्यायिक अनामिका श्रीवास्तव के न्यायालय में अध्यक्ष हरिनारायण यादव व महामंत्री संतोष पांडे के साथ भारी संख्या में अधिवक्ता पहुंचे।21 जुलाई को हड़ताल के दिन किए एक पक्षीय आदेश को वापस लिए बिना न्यायालय न चलाने की बात कही।पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता कमलेश कुमार मिश्रा और अधिवक्ता कृष्ण मगन सिंह ने बताया कि पेशकार सुशील राय ने अपने निजी लाभ के लिए बार के प्रस्ताव के बावजूद एकपक्षीय रूप से स्टे करा दिया था। एसडीएम न्यायिक अनामिका श्रीवास्तव ने बताया कि पेशकार की गलती है।पेशकार से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।न्यायालय से उसे हटा दिया गया है।इस मामले में अगली तिथि चार अगस्त नियत की गई है।

14
676 views