logo

*निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित लेखपालों के खिलाफ होगी कार्यवाही* रूदौली(अयोध्या) तहसील रुदौली में मंगलवार को उपजिलाधिक

*निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित लेखपालों के खिलाफ होगी कार्यवाही*

रूदौली(अयोध्या)
तहसील रुदौली में मंगलवार को उपजिलाधिकारी अंशुमान सिंह के निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक कक्ष में कई लेखपाल अनुपस्थित पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने अनुपस्थित लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।
उप जिलाधिकारी अंशुमान सिंह ने बताया अधिवताओं व वादकारियों ने अवगत कराया कि मंगलवार और शुक्रवार उपस्थिति के दिन लेखपाल अपने कक्ष में नहीं बैठते हैं।लेखपाल तहसील के होटलों के अलावा अपने आवास पर रहते हैं। जिससे खसरा खतौनी के अलावा धारा 24,धारा 116,धारा 34 व धारा 38 के अलावा सभी कार्यों में वादकारी और अधिवक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ती है।इस मामले को लेकर कई बार पूर्व उपजिलाधिकारी से शिकायत के बाद सुधार नही हो सका है।उपजिलाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सभी राजस्व कक्ष के निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक कक्ष में कुलदीप सिंह,शिव कुमार पांडे,कैलाश नाथ सिंह,कुलदीप शुक्ला,महेंद्र वर्मा,नक्षेद भारती,सीमा पांडे,बलराज,राजबहादुर,वेद प्रकाश,सत्यनारायण पाठक,पंकज कुमार,कृष्णा प्रसाद लेखपाल अनुपस्थित मिले।बताया कि अनुपस्थित लेखपालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

10
3018 views