logo

*जल जीवन मिशन के तीसरे चरण का प्रशिक्षण एडीओ पंचायत हरिंग्टनगंज की देखरेख में हुई शुरू* अयोध्या राज्य

*जल जीवन मिशन के तीसरे चरण का प्रशिक्षण एडीओ पंचायत हरिंग्टनगंज की देखरेख में हुई शुरू*

अयोध्या
राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन एवं इंटिको टेक्निकल सर्विसेज के सहयोग से चल रहे जल जीवन मिशन के तीसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम हरिंग्टनगंज में बाबा गेस्ट हाउस में दिन सोमवार को शुरू हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लाक क्षेत्र के प्रधान गण, पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों समेत राजस्व कर्मी भी प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत से जुड़े पंचायत प्रतिनिधियों समेत अन्य सरकारी कर्मचारियों को ग्राम पंचायत में शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता समिति, जल प्रबंधन समिति एवं जल समिति के अधिकार व जिम्मेदारी समेत ग्राम पंचायत में लोगों के घरों तक स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के तौर-तरीकों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। एडीओ पंचायत हरिंग्टनगंज जी की देखरेख में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव व कार्यक्रम समन्वयक पंकज मौर्य, आनंद प्रताप सिंह द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे लोगों को प्रशिक्षण के महत्व के बारे में जानकारी और साथ में पेय जल की जांच किट भी प्रदान की गई। मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर आनंद सिंह द्वारा प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों को शुद्ध पेयजल व स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवम अंजनी कुमार, मोहम्मद दानिश भी उपस्थित रहे।

9
1454 views
  
1 shares