logo

झुंठा पाली- राजोला कला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जिला महामंत्री पाली व कामधेनु सेना प्रदेश अध्यक्ष दुर्गाराम जाखड़ ने

झुंठा पाली- राजोला कला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जिला महामंत्री पाली व कामधेनु सेना प्रदेश अध्यक्ष दुर्गाराम जाखड़ ने बताया कि पिछले तीन महिने से बिजली व्यवस्था सही व सूचारू नहीं है। इतनी भीषण गर्मी में आम लोगों की स्थिति बहुत दयनीय व खराब हो रखी है। रोजाना 24 घण्टे में नाम मात्र की बिजली हो रही है! बार बार बिजली विभाग के कार्मिकों को समाया के बारे में अवगत करवाया जाता रहा है लेकिन सन्तोष जनक उत्तर नहीं दिया जा रहा है। लेकिन अभी तक, समस्या का स्थाई समाधान का अभी तक आम लोगो को इन्तज़ार है। बिजली की इतनी भयंकर समस्या है कि इस गर्मी के सीजन में मुंह से बया नही किया जा सकता है। बारिश के इस मौसम में पूरे गांवों में बहुत मच्छर हो रखे है। रोजाना रात में प्रत्येक एक घरें में बिजली चली जाती है। जो दो घंटे इन्तजार करने के बाद आती है। जिससे आम लोगो को मच्छर काटने से अनेक बिमारियों ने विकराठ रूप धारण कर लिया है। इस बाबत कार्मिकों से जानकारी प्राप्त करने पर बार बार फोल्ड व ट्रिपिंग होना बताकर पला झाड़ लेते है। इससे आम लोग बहुत दुखी व प्रस्त है।आपसे निवेदन है कि बिजली का स्थायी कर आम व गरिब जनता को राहत प्रदान करें।कामधेनु सेना सोजत तहसील अध्यक्ष एडवोकेट नीलम सोनी, बुधराज विश्नोई, ऋषि बंजारा, दिलीप राठौड़, बलदेव घटियाला, सुनील घटियाला, अशोक दास वैष्णव, करण सरगरा, दिनेश सरगरा, अजय मेघवाल, अशोक विश्नोई, कैलाश कुमार इन सभी ने कहा कि अगले तीन दिनो तक बिजली समस्या का स्थायी समाधान नही किया जाता है। तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कामधेनु सेना व सभी गावों के लोगों के साथ जिला कलेक्टर पाली के सामने धरना दिया जायेगा।

0
1923 views