logo

युवाओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं :: प्रकाश तिवारी रीवा का मनगवां:- मनगवां से समीपी ग्राम बुढ़वा में शासकीय हाई स्कू

युवाओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं :: प्रकाश तिवारी

रीवा का मनगवां:- मनगवां से समीपी ग्राम बुढ़वा में शासकीय हाई स्कूल में युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को लेकर युवा समाजसेवी प्रकाश तिवारी जन आंदोलन की बात कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि युवाओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा। एक तरफ जहां युवा शिक्षा ग्रहण करके रोजगार की तलाश में इधर उधर भटक रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के नुमाइंदों द्वारा अपात्र लोगों को भाई भतीजावाद लागू करके युवाओं के साथ कुठाराघात कर रहे हैं । ज्ञात हो कि बुढ़वा हाई स्कूल में पदस्थ प्राचार्य एवं बाबू द्वारा अपात्र अपने बहू एवं भाई को सुनियोजित तरीके से लोगों को गुमराह करके अतिथि शिक्षक के लिए रखा था। शासन द्वारा निर्धारित अभ्यार्थियों के पास पर्याप्त योग्यता ना होने के कारण छात्रों का भविष्य अंधकार में होता जा रहा है जिसका परिणाम विद्यालय के हाईस्कूल परीक्षा में देखने को मिल रहा है । नौनिहाल छात्र-छात्राओं की शिक्षा में इसका व्यापक असर हो रहा है । जिसका जीता जागता परिणाम हाईस्कूल की परीक्षा है । ज्ञात हो कि अयोग्य शिक्षकों के चलते विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 30% से भी कम है। जो विद्यालय प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों की लापरवाही को उजागर करता है। अति शीघ्र यदि प्राचार्य एवं संबंधित दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो युवाओं की टोली के साथ उग्र जन आंदोलन होगा।

4
2858 views