logo

जैन मुनि की हत्या का विरोध:आरोपियों पर कार्रवाई करवाने की मांग का दिया ज्ञापन, साधु-साध्वियों के लिए सुरक्षा की मांग की

जैन मुनि की हत्या का विरोध:आरोपियों पर कार्रवाई करवाने की मांग का दिया ज्ञापन, साधु-साध्वियों के लिए सुरक्षा की मांग की

चंदला : विगत दिनों कर्नाटक प्रदेश में एक जैन मुनि की आरोपियों ने हत्या कर दी थी। उक्त मामले में आरोपियों पर कार्रवाई करवाने की मांग चंदला में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। साथ ही देशभर के साधु और साध्वियों की सुरक्षा के लिए भी मांग की गई है। देश में इस प्रकार की भविष्य में घटनाएं ना हो इसके लिए भी मांग की गई। जैन समाज सदैव से ही राष्ट्र की सेवा, समाज की सेवा में अग्रणी रहा है व देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।

जैन समाज के तपस्वी गुरूदेव आचार्य श्री कामकुमार नंदी मुनिराज ने चिक्कोड़ी जिले के हीरेखेड़ी ग्रामीण क्षेत्र में एक गुरूकुल जिसका नाम 'श्री पार्श्वनाथ जैन आश्रम था' उसकी स्थापना की थी। जिसके माध्यम से वे लगभग 15 वर्षों से शिक्षा व धर्म का प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों के विकास और उत्थान का महान कार्य कर रहे थे।

लेकिन उनका 5 जुलाई को कुछ बदमाशों ने जबरन अपहरण कर लिया और एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और उनसे मारपीट की, करंट लगाकर भीषण यातनाएं दी और फिर क्रूरता पूर्वक उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ दी। स्वतंत्र भारत के इस जघन्य हत्याकांड के कर्नाटक के गौरवशाली इतिहास पर काला धब्बा लगा दिया है। तथा उनसे जुड़े सभी दोषियों को तत्काल कड़ी से कड़ी सजा दी जाए इसके लिए ज्ञापन सौंपा गया,एवं ज्ञापन के दौरान जीतेंद्र कुमार जैन,अंकित जैन,शिवम,मयंक,शैलेंद्र,सौरभ,आयुष, विशेष एवं आशीष,प्रशांत जैन एवं चंदला की जैन समाज के युवा वर्ग के लोगों की उपस्थिति रही।

जीतेंद्र कुमार जैन
All India Media Association
जन -जन की आवाज के साथ

38
5690 views