logo

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन फेसबुक पेज के माध्यम से वर्चुअल आयोजन प्रथम सत्र 2023 संपन्न हुआ l दिल्ली | हिंदी साहित्य को

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन फेसबुक पेज के माध्यम से वर्चुअल आयोजन प्रथम सत्र 2023 संपन्न हुआ l

दिल्ली | हिंदी साहित्य को घर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से एस.सी.आई. डिजिटल भोपाल एवं ऐ.आई.पी.सी. टीम दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में वर्चुअल कवि सम्मेलन प्रथम सत्र 2023 गूगल मीट के माध्यम से रविवार 9 जुलाई को सम्पन्न हुआ l

साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय युवा एवं प्रौढ़ लेखकों का लोकप्रिय फेसबुक पेज अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को आजकल बहुत पसंद किया जा रहा है क्यूंकि इस पेज के माध्यम से निशुल्क वर्चुअल कवि सम्मेलन एवं साहित्यिक प्रतियोगिताएं होना बताया गया है जो पूर्णतः निस्वार्थ भाव से आयोजित किये जाते है l
इसी क्रम में 09 जुलाई रविवार को भी गूगल मीट के माध्यम से 15 श्रेष्ठर चनाकारों द्वारा काव्यपाठ किया गया एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया l
इन रचनाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर सम्मान प्राप्त किया :
हरदास जी दमोह - सोचना है समझना है, ज्योति शर्मा पंजाब - गुफ्तगू करके तन्हाइयो से, अविनाश बिहार - मुझे लिखना नहीं आता, महेंद्र कुमार उन्नाव - गुरु वंदना, ऋषभ कुमार द्विवेदी - जब इतना सामर्थ्य थे तुम, रुपेश कुमार बिहार - बेटियों को बचाना है, सारिका चौरसिआ - पहन गेरुआ बाना जैसा, कंचन श्रीवास्तव - उम्र 25 की कुछ अजीब है, अमित मिश्रा पहाड़ी - चाह हमारी हरपल होगी, मोंगा फ़िरोज़पुरी - खबर नहीं है की वो कब उड़ जाये, उत्तीर्णा धर - एक आदमी ने कई सपने, कुलदीप सिंह रुहेला - आप सभी के आशीर्वाद से, सुधाकर मिश्र - ज़िंदगी चार दिन की हो, राम सहारे मिश्र - खुदी को मैं खुद आज़माने लगा हूँ, निशांत सक्सेना - कभी कभी बहुत दर्द होता है आदि रचनाओं का काव्यपाठ हुआ

कार्यक्रम का संयोजन गीतकार दामोदर विरमाल ने किया एवं कार्यक्रम के शिखर कलश आदरणीय राम सहारे मिश्र जी रहे l

0
0 views