logo

नये-नये 2 स्टार वालों को थाने का प्रभार मिलते ही चलने लगती है उनकी मनमर्जी, कानून और न्याय समस्त संविधान को साइड करके अप

नये-नये 2 स्टार वालों को थाने का प्रभार मिलते ही चलने लगती है उनकी मनमर्जी, कानून और न्याय समस्त संविधान को साइड करके अपने नियमों से चलाते हैं थाना।

रायपुर पुलिस के कारनामों पर आखिर कब लगेगी लगाम❓️

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे फरियादी पर 3 दिन बाद दर्ज कर दिया एससीएसटी एक्ट का फर्जी मुकदमा*

रीवा, कहते हैं जब रक्षक ही भक्षक बन बैठें तो किससे सुरक्षा की उम्मीद करें। यही हाल इन दिनों जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। हमेशा अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहने वाली रायपुर पुलिस इन दिनों बेलगाम हो गई है जिसका परिणाम है की क्षेत्र की जनता अब पुलिसिए रवैये से त्रस्त हो चुकी है। बीते दिनों एक ऐसा ही मामला सामने आया जो बेहद चौकने वाला है जिसने रायपुर कर्चुलियान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम खैरा निवासी 54 वर्षीय बुजुर्ग अमरनाथ शर्मा सिंचाई विभाग रीवा में नौकरी करते हैं। रोज की तरह बीती रात ड्यूटी समाप्त कर अपनी मोटर साइकिल से गृहग्राम खैरा जा रहे थे, रात करीब 9 बजे ग्राम गोरगांव 164 हरिजन बस्ती रौरा सब स्टेशन के पास पहुंचे तो रोड पर एक आटो खड़ी थी जिसमें कुछ लोग शराबखोरी कर रहे थे,कुछ समय इंतजार करने के बाद भी जब आटो नहीं निकली तो उन्होंने आटो को रोड से हटाने की बात कही जो आटो पर बैठे लोगों को नागबार गुजरी और दीपक साकेत अपने साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर आटो से उतरा और गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया इसी बीच फरियादी के चिल्लाने पर राहुल तिवारी व प्रदीप यादव ने बीच बचाव करते हुए बुजुर्ग की जान बचाई। इतना सब कुछ होने के बाद भी आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। जिससे पीड़ित अमरनाथ शर्मा के सिर में गंभीर चोंट लगने के साथ ही,सिर के बाएं तरफ,दाहिने गाल एवं बाएं हांथ की बीच वाली उंगली में काफी चोंटे आईं। आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर फरियादी को घायल अवस्था में रायपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उपचार के दौरान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। स्वास्थ्य में आराम न मिलने पर डाक्टर द्वारा संजय गाँधी अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ बिगड़ती हालत को देखते हुए वहाँ से उपचार हेतु नागपुर रेफर कर दिया गया जहाँ वर्तमान समय में घायल बुजुर्ग उपचार जारी है। सिर में गंभीर चोंट के चलते लगभग 20 टांके लगे हुए हैं एवं घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राथमिकी दर्ज कर रायपुर पुलिस ने खानापूर्ति कर दी मामले में ना ही कोई गंभीर धारा लगाई और न ही हफ्ते भर बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी की।

अब इस पूरे मामले को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज एवं संपूर्ण समाज रीवा आईजी को ज्ञापन सौंपेगा और मांगे ना पूरी होने पर आने वाले दिनों में थाने का घेराव भी करेगा वृहद जनांदोलन होगा।❓️

15
1205 views
2 comment  
  • PRAKASH TIWARI

    कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।

  • PRAKASH TIWARI

    कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो