logo

रायबरेली जिले के बाँसी रियासत गाँव में बड़ा हादसा नहाते समय तालाब के गहरे पानी में चले गए बच्‍चे, पांच मासूमों की मौत से

रायबरेली जिले के बाँसी रियासत गाँव में बड़ा हादसा नहाते समय तालाब के गहरे पानी में चले गए बच्‍चे, पांच मासूमों की मौत से गांव में कोहराम......

AIMA मीडिया न्यूज़ रायबरेली:- रायबरेली जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां तालाब में नहाते समय गहरे पानी में डूब जाने से चार मासूम बच्चियों और एक बच्चे सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह मामला गदागंज थाना क्षेत्र में आने वाले बांसी रियासत गांव का है। गांव के रहने वाले पांचों बच्‍चे तालाब में नहाने के लिए गए थे। उनकी मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। इनकी पहचान रीतू 8 वर्ष, सोनम 10 वर्ष, वैशाली 12 वर्ष, रूपाली 9 वर्ष और 8 वर्षीय अमित के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। राजस्व कर्मियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है।
S.P अलोक प्रियदर्शी रायबरेली....
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बांसी रिहायक गांव निवासी आठ बच्चे तालाब में नहाने गए थे। तालाब गहरा व उसकी मिट्टी दलदली होने के कारण सभी बच्‍चे डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। क‍िसी तरह तीन बच्चों को बचा लिया गया लेकिन पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना में रितु पुत्री जीतू, सोनम पुत्री सोनू, अमित पुत्र सोनू, वैशाली पुत्री विक्रम, रूपाली पुत्री विक्रम तालाब में डूबने से मौत हो गई। सभी मृतको की उम्र सात से 12 वर्ष के बीच की बताई जा रही है।

AIMA मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
AIMA ब्यूरो रिपोर्ट मृदुल मिश्रा, रायबरेली
Search on www.aimamedia.org
Or
AIMA media mridul mishra raebareli
#Aimamedianews#, #raebarelinews#, S.medianewsnetwork, #uttarpradeshnews#,

35
2776 views
  
1 shares