मडफा मंदिर में बिजली की नहीं है व्यवस्था, सौर ऊर्जा भी खराब चित्रकुट - सरकार द्वारा जहां घर बिजली कनेक्श देने की ह
मडफा मंदिर में बिजली की नहीं है व्यवस्था, सौर ऊर्जा भी खराबचित्रकुट - सरकार द्वारा जहां घर बिजली कनेक्श देने की होड़ लगी हुई है वही जिले के प्रसिद्ध और पौराणिक स्थल मडाफा महादेव मंदिर में नही आजादी के 75 वर्ष बीतने के बाद भी नही है बिजली की व्यवथा।पुजारी कामता प्रसाद (भोले बाबा)ने बता की सावन माह भोले बाबा के लिए अति पवित्र मना गाया है।बड़ी संख्या में महादेव के दर्शन के लिए भक्त आते हैं। एसी दिव्या मूर्ति विश्व में नही है। मगर आज भी पवित्र स्थान विकास से कोसों दूर है।जो रात्रि में कीर्तन भजन संध्या करते हैं।प्रकाश की उचित व्यवस्था न होने से भक्तो को सर्वाधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा आपसी सहयोग से लगवाया गया सौर ऊर्जा भी सालो से खराब पडा हुआ है।कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो से अवगत करने के बाद भी इस्थति में सुधार नही आज भी मन्दिर प्रांगण में अंधकार छाया हुआ है।