logo

मथुरा की ट्रेनों में बढ़ी भीड़, जनरल में तब्दील हुए स्लीपर कोच मथुरा की ट्रेनों में बढ़ी भीड़, जनरल में तब्दील हुए स्ल

मथुरा की ट्रेनों में बढ़ी भीड़, जनरल में तब्दील हुए स्लीपर कोच
मथुरा की ट्रेनों में बढ़ी भीड़, जनरल में तब्दील हुए स्लीपर कोच

मथुरा // गुरु पूर्णिमा पर्व के चलते मथुरा की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। ग्वालियर झांसी बीना सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मथुरा की ओर रुख करना शुरू कर दिया।

इसके चलते ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं मिल सकी। स्लीपर डिब्बों की स्थिति जनरल कोच जैसी हो गई। वहीं कुछ यात्री एसी कोच में भी बैठ गए। आरपीएफ ने ऐसे यात्रियों को अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतारा। तीन जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व है।

3
165 views