logo

पदमपुर , बींझबायला से बड़ी खबर, विद्युत कटौती अन्य मांगों को लेकर ग्रामीण हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने बींझबायला उपतहसी

पदमपुर ,
बींझबायला से बड़ी खबर,
विद्युत कटौती अन्य मांगों को लेकर ग्रामीण हुए आक्रोशित
ग्रामीणों ने बींझबायला उपतहसील पर किया प्रदर्शन
5 पॉइंट पावर हाउस लगाने सहित ग्रामीणों की अन्य मांग
विद्युत विभाग के AEN, JEN,और उपतहसीलदार मुकुल टॉक, ग्रामीणों की हुई वार्ता
युवा संघर्ष समिति के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
बींझबायला : क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर युवा संघर्ष समिति के नेतृत्व में युवाओं ने उपतहसील कार्यालय पर धरना व प्रदर्शन किया व उपतहसीलदार की मध्यस्ता में बिजली विभाग के एक्सईएन, एईएन व जेईएन से वार्ता कर 5 सूत्री मांग पर निर्णायक फैसला कर धरना समाप्त किया
इस मौके पर कॉमरेड रविन्द्र तरखान ने कहा कि जीएसएस में स्थापित पॉवर हाउस क्षमता अनुरूप नहीं होने के कारण पिछले कई दिनों ने बिजली कटौती हो रही है इस भीषण गर्मी में लोग त्राहि त्राहि कर रहे है वहीं गांव के किसी एक कोने में फॉल्ट होने पर पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित होती है जो कि बड़ी समस्या बन चुकी है उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति में सभी समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र किया जाए ताकि आम आदमी को बिजली आपूर्ति में कोई अड़चन पैदा नही हो और 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो सके
युवा संघर्ष समिति के सह सयोजक विकास घौडेला ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से बाजार के सभी काम धन्धो पर प्रभाव पड़ता है आटा चक्की, वेल्डिंग, स्टूडियो व ई मित्र पूरी तरह ठप्प रहते है यहां तक कि पेयजल आपूर्ति भी बाधित होती है
युवा संघर्ष समिति द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में जीएसएस में स्थापित पॉवर हाउस की क्षमता 3.15 एमवीए की जगह 5 एमवीए करने, बींझबायला को तीन अलग अलग फीडर में डिवाइड करने, वाटर वर्क्स सिस्टम को 24 घंटे बिजली देने, कम क्षमता व पुराने मॉडल के सभी ट्रांसफार्मर बदलने व फॉल्ट केवल लाइन को बदलने आदि की मांग को प्रमुखता से रखा गया

11
2378 views