logo

खस्ताहाल सड़क से राहगीर परेशान। ग्राम चेचट में मोड़क रोड पर इंद्रा कॉलोनी सहित चार कॉलोनियां बसी हुई है,जिनमें रहने वाल

खस्ताहाल सड़क से राहगीर परेशान।
ग्राम चेचट में मोड़क रोड पर इंद्रा कॉलोनी सहित चार कॉलोनियां बसी हुई है,जिनमें रहने वालों की जिंदगी नरक से कम नहीं है । मेन रोड़ से गाड़िया लुहार बस्ती तक एवम् कालोनियों में सड़क नही होने के कारण आमजन को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अनेक बार ज्ञापन देने के बाद भी कुछ नहीं हुआ बस झुटा आश्वासन मिलता है ,इसी सड़क से रोजाना सैकड़ों की संख्या में ट्रोले पत्थर भरकर हिचकोले मारते हुए निकलते है जिनसे दुर्घटना होने का डर हमेशा बना रहता है। कई बार यहां के निवासियों ने रोड बनाने के लिए मांग उठाई लेकिन ग्राम पंचायत ने इसके तरफ ध्यान नही दिया। पहले भी यहां के निवासियों ने रोड को खोद कर रास्ता बंद कर दिया था तब पंचायत और माइंस एशोसिएसन ने इस रास्ते पर मिट्टी डलवाकर गढ्ढे भरे तथा रोड पर दिन में तीन बार पानी छिड़कने और रोड़ बनाने का आश्वासन दिया, लेकिन एक वर्ष बाद भी यह रोड नही बना। बरसात के मौसम में इस रोड़ पर पानी भर जाता है जिससे पैदल व मोटरसाइकिल सवार इस रास्ते से नही गुजर पाते है। इस रोड़ पर मिट्टी डालने के बाद यहां पर मोटरसाइकिल सवार कई बार गिर चुके है। अभी बरसात का दौर शुरू हो गया है जिससे वर्षा के कारण इस रोड पर चलना भी दुश्वार हो जायेगा इसीलिए कॉलोनी के सभी सदस्यों ने चेचट तहसील , पंचायत और विधायक ,सांसद के नाम ज्ञापन दिया जिसमे सड़क को जल्द से जल्द बनाने की मांग की है।
कॉलोनी निवासियों ने बताया कि इस सड़क पर कई बार मोटरसाइकिल सवार गिरकर चोटिल हो गए है। राज्य व केंद्र सरकार की बहुत सी सड़क निर्माण की योजनाएं है लेकिन इनका लाभ इस रास्ते को नही मिल पा रहा है। इस सड़क पर माइंस से सैकड़ों ट्रक निकलते है। इस सड़क पर ना तो ग्राम पंचायत का ध्यान है और ना ही माइंस विभाग का। अगर बरसात के पहले इस सड़क का निर्माण नही हुआ तो हम आंदोलन करेंगे।

5
3936 views