गोरखपुर में आज 81 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
गोरखपुर। गोरखपुर में आज बुधवार को 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। इन नए 81 मरीजों के मिलने केे बाद गोरखपुर में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2795 हो गई, जिसमें से 977 ठीक होकर जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में 4 नए मृतकों के साथ गोरखपुर में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 64 हो गई।
आज मिलने वालों में 47 गोरखपुर सदर के , 11 चरगांवा के, 05 कौड़ीराम के, 04 खोराबार के, 05 पिपरौौली के एवं 01 सहजनवां से शामिल हैं।