*इंडिया लाईव टीवी*
मामूली सी कहा सुनी से दो पक्षों में हुआ झगड़ा झगड़े में गंभीर रूप से घायल ने रास्ते में तोड़ा दम-सूचने
*इंडिया लाईव टीवी*
मामूली सी कहा सुनी से दो पक्षों में हुआ झगड़ा झगड़े में गंभीर रूप से घायल ने रास्ते में तोड़ा दम-सूचने मिलते ही परिवार में मचा कोहराम.....
✔️सहारनपुर:गंगोह कोतवाली के अंतगर्त ग्राम कुंडा कलां निवासी मोबीन पुत्र मेहबूब की गांव के कुछ लोगो जो कि अपने खेत मे पानी दे रहे थे-उनसे किसी बात को लेकर कहा सुनी इतनी बढ़ गयी कि दुसरे पक्ष ने मोबीन के सिर में ट्रैक्टर स्टार्ट करने वाली हत्थी से प्रहार किया-चोट लगते ही मोबीन तड़पकर ज़मीन में गिर कर गया-आननफानन में घायल को गंगोह सीएचसी लाए-सीएचसी पर पहुंचे गंगोह कोतवाल प्रभाकर कैंतुरा ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू करदी है-डॉक्टर ने घायल को गम्भीर अवस्था के चलते जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया-घायल को चिकित्सालय ले जाते हुए रास्ते मे मोत हो गयी-मोत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया!!!
Kadir rana