थाना दही पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार, चोरी के चार मोबाइल व दो अवैध तमंचा बरामद
उन्नाव।
थाना दही पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार, चोरी के चार मोबाइल व दो अवैध तमंचा बरामद
उन्नाव। थाना दही पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को लूट/चोरी के चार मोबाइल, दो अवैध तमंचा 12 बोर मय चार जिंदा कारतूस 12 बोर व 1200 रु0 नकद बरामद कर गिरफ्तार किया गया। थाना दही पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अंधेरी पुल के पास से अभियुक्तगण सरवन पुत्र स्व0 बच्चूलाल नि0 ग्राम जालिमखेडा थाना अजगैन जिला उन्नाव उम्र करीब 24 वर्ष व राहुल उर्फ गोलू लोध पुत्र स्व0 बउवा नि0 ग्राम जालिमखेडा थाना अजगैन जिला उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष को कब्जे से 2 अदद तमंचा नाजायज 12 बोर व 4 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर तथा विभिन्न स्थानो से चोरी व लूट के 4 अदद मोबाइल एवं 1200 रू0 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 168/23 धारा 41/411 भादवि, मु0अ0सं0 169/23 धारा 3/25 ए एक्ट थाना दही जनपद उन्नाव, मु0अ0सं0 170/23 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत किया गया।