हरदोई जिले का नाम किया रोशन बैंक प्रबंधक के बेटे ने सिविल सर्विस की परीक्षा में 515वी रैंक प्राप्त की
हरदोई : सिविल सर्विस की परीक्षा में 515वी रैंक लाकर हरदोई सहर के सेखर कॉलोनी निवासी प्रांजल वर्मा ने जिले का नाम रोशन किया है । उनके पिता रमकिकर वर्मा फरुखाबाद के घटियाघाट में स्थित आर्यवत बैंक में प्रबंधक है। प्रांजल ने बताया कि 2015 में कानपुर के आईआई टी से बायोलॉजिकल साइंस एंड बायो से इंजीनियरिंग से बी टेक किया है। कानपुर के सरपदमप्त सिंघानिया एजुकेशन सेंटर से इंटर व हरदोई के सेंट जेम्स स्कूल से हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की वर्ष 2015 में आइआइ टी की परीक्षा पास करने के बाद प्रशाशनिक परीक्षा की तैयारी करी । दूसरी परीक्षा में उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करी ।