कोविड- 19 की रोकथाम को मार्क्स न पहनने वालों के खिलाफ चलाया गया रोको टोको अभियान
बालाघाट। शासन के निर्देश के अनुरूप एवं कार्यालय कलेक्टर बालाघाट के आदेश के परिपालन में बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण की अधिकता को देखते हुए कोविड-.19 से बचाव हेतु सामाजिक दूरी को बनाये रखने हेतु एवं चेहरे पर मास्क पहनने की अनिवार्यता के लिए ’रोको-टोको’ कार्यक्रम अभियान द्वारा नगर पालिका मलाजखंड अंतर्गत कार्यालय नगरपालिका मलाजखंड एवं पुलिस प्रशासन मलाजखंड की संयुक्त टीम द्वारा आम नागरिकों को संक्रमण से बचाव के लिए उचित उपाय अपनाने हेतु प्रेरित किया गया ।
रोको टोको अभियान के अन्तर्गत मास्क न पहनने वालों से 5100 की राशि वसूली गई। इस दौरान पुलिस थाना मलाजखंड के वरिष्ठ कर्मचारी/अधिकारी और नगरपालिका मलाजखंड से स्वच्छता प्रभारी अनिल डेहरिया, सफाई दरोगा सौरभ बेदी, अजय बघेल, संजय ब्रम्हे एवं अन्य कर्मचारियों का सहयोग रहा।