logo

संवाददाता शुभम राव तीन सालों से पट्टा हुए तालाब को दबंगों से खाली करवाने मे बस्ती राजस्व विभाग नाकाम। आपको बता दें क

संवाददाता शुभम राव
तीन सालों से पट्टा हुए तालाब को दबंगों से खाली करवाने मे बस्ती राजस्व विभाग नाकाम।

आपको बता दें कि साऊँघाट ब्लॉक के ग्राम भरवलिया में गाटा संख्या 29 जो कि तालाब है जिसको 2020 मे खुली बैठक में कर्मवीर सिंह के नाम पट्टा किया गया था। लेकिन तीन सालों से बस्ती राजस्व विभाग व पुलिस विभाग कब्जा दिलाने में नाकाम है क्योंकि गांव के ही दबंग व्यक्ति राजेंद्र सिंह पंकज सिंह धीरेंद्र सिंह तालाब पर जबरन कब्जा किए हुए हैं पीड़ित कर्मवीर सिंह हर साल लगान भी भर रहा है। तथा तहसील का चक्कर लगाते लगाते थक गया है। लेकिन बस्ती की राजस्व विभाग व पुलिस विभाग दबंगों से कब्जा खाली करवाने में नाकाम दिख रही है अब देखना यह है कि कब तक राजस्व विभाग व पुलिस विभाग दबंगों से कब्जा खाली करवा पाएगी व पट्टा धारक कर्मवीर सिंह को कब्जा करा पाएगी।

61
1912 views
  
2 shares