कानपुर : कहासुनी के बाद खलासी लाइन के पास अज्ञात हमलावरों ने एक पंद्रह वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की
कानपुर : कहासुनी के बाद खलासी लाइन के पास अज्ञात हमलावरों ने एक पंद्रह वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।हत्या की यह सनसनीखेज वारदात रात करीब 8.35 बजे बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खलासी लाइन के पास कुछ युवक व किशोर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनमें से एक ने तमंचा निकालकर एक किशोर के सिर पर सटाकर गोली चला दी। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर उर्सला अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक किशोर का नाम सत्यम है। यह भी बताया जा रहा है कि रविवार को सत्यम की अपने साथियों के साथ झगड़ा हुआ था। उसी संबंध में सोमवार को समझौते के लिए दोनों पक्ष एकत्र हुए थे, जिसमें यह घटना सामने आई