51एलएनपी से बिजली के खंबे से करट की तार टूटने से किसान रामसरुप गोदारा के खेत में काम कर रहे मजदूर के साथ हादसा होते बा
51एलएनपी से बिजली के खंबे से करट की तार टूटने से किसान रामसरुप गोदारा के खेत में काम कर रहे मजदूर के साथ हादसा होते बाल बाल बचा।किसान रामसरुप गोदारा का कहना है कि इसे बिजली विभाग के अधिकारी अनदेखा करने के कारण खेत में कास्त कर रहे व्यक्ति अपनी जान गंवा सकता था।किसानों का कहना है कि इसे जल्दी ठीक करवाया जाए और बिजली के खंबे से जो तारे कमजोर है उन्हे जल्दी समाधान करवाया जाए।ग्रामीणों द्वारा जो बिजली के अधिकारी है उन्हे सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे ताकी कोई हादसा होने से बचाया जाए।