देवसर सिंगरौली MP
Deosar Singrauli MP
#उर्से_खलीकी #उर्से_खलीकी #urse_khaliqi
हुजूर सैय्यद खालीके मिल्लत अलैह रहमा
देवसर सिंगरौली MP
Deosar Singrauli MP
#उर्से_खलीकी #उर्से_खलीकी #urse_khaliqi
हुजूर सैय्यद खालीके मिल्लत अलैह रहमा का 24 वा अर्से पाक 2 जून 2023 जुमा को बड़ी सादगी ओर एहतराम के साथ मनाया गया
ओर दूर दराज से आए हुए जायरीन ने चादरें पेश की दरगाह के सज्जादा नशीन हज़रत सैय्यद आदिल मियां साहब समेत दूसरे देश,विदेश के उलमा भी शरीक हुए उर्स के पहले दिन बाद नमाजे मगरिब मज़ार शरीफ के गुसुल का एहतमाम हुवा दूसरे दिन बाद नमाजे मगरिब #चादर_पोशी हुए फिर बाद नमाजे इशा प्रोग्राम शुरू हूवा सब से पहले जलसे का आगाज #क़ुरान_पाक की तिलावत से किया गया फिर नात ख़्वानी
और बाहर से तशरीफ लाए हुए उलमा
जैसे:-मुफ्ती मोहम्मद समदानी मियां बरैली शरीफ। मुफ्ती मसूद अहमद मिस्बाही अशरफिया मुबारकपुर,
मुफ्ती खालिद अय्यूब मिस्बाही राजिस्थान। वा दीगर उलमाए किराम ने अपने अपने तासुरात पेश किए ओर उम्मत की फलाह ओर शरियत का पैग़ाम आता फरमाया।
आखिर में दारुल उलूम सुलेमानिया रजविया हबीबिया देवसर से निकलने वाले तलवा के सरों पर दस्तार भी सजाई गई इस साल फारिग होने वाले तलबा 11 किरात,2 हिफ्ज़,4 मोलवी के रहे
जिन के सरों पर उलमा ने दस्तार बांधी ओर सनद भी दी गई
आखिर में हुजूर सैय्यद आदिल मियां साहब ने सदारती खुतबा दिया जिसमें उन्होंने बताया कि उर्स का मकसद नाम नुमुद वा मेला नहीं बल्की उम्म्त को दीन का सही रास्ता बताना लोगों की खिदमत करना चाहे वो किसी भी धर्म का हो अमीर हो या गरीब सब का ख्याल रखना बिना किसी धार्मिक भेद भाव के,भूकों ओर प्यासों का पेट भरना उनकी जरूरियात् को पूरा करना ये हमारा अखलाकी फरीज़ा ओर उनके अंदर रूहानियत पैदा करना यही उर्स का पैग़ाम है ।
आपने ये भी बताया कि उर्स में हर धर्म के लोग अपनी अपनी अकीदत से शरीक होते हैं अपने तौर पर मदद भी करते हैं और यहां बरकात हासिल करते हैं ओर फिर तमाम आए हुए जायरीन के लिए बिलखुसूस ओर पूरी दुनिया के लिए भी दुआ फरमाई और तमाम कारकुनान आए हुए तमाम मीडिया के लोग ओर वहां मौजूद तमाम पुलिस प्रसासन का शमीमे कल्ब से शुक्रिया अदा किया ओर नेक दुवाओं से भी नवाजा।
#khalik_e_millat #saiyedadilrazaqadri #darululoomdeosar #2june #qadriyachistiyaashrafiya #islam #ursekhaleeqi #DeosarSarifUrse
#mdyakoobansari