logo

जिला छिंदवाड़ा में प्रतीकात्मक रूप में मनाया गया भुजलिया चल समारोह

छिंदवाड़ा। प्रति वर्ष जिला छिंदवाड़ा में होने वाले भुजलिया चल समारोह की अपनी अलग पहचान है।  यहां का भुजलिया उत्सव कौमी एकता और भाईचारे का प्रतीक है। भुजलिया चल समारोह छोटी बाजार से निकलता है, जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ बड़ा तालाब पहुंचता है।  यहां परंपरा के साथ चल समारोह का समापन होता है।  रास्ते में राज़ टाकीज़ के पास चल समारोह का मुस्लिम भाइयों द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है।

 इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण भुजलिया चल समारोह समिति ने प्रतीकात्मक तौर पर उत्सव मनाया। सिर्फ वर्षो से चली आ रही परंपरा का औपचारिक रूप से निर्वाह किया गया। 

151
14740 views