बारहलिंग में पूजा करने गए दो व्यक्ति ताप्ती में डूबे, एक का शव मिला, दूसरा लापता
बैतूल। रक्षा बंधन पर मंगलवार को शहर से 25 किमी दूर बारह लिंग में दो व्यक्ति डूब गए। दोपहर ढाई बजे हुई घटना के एक घंटे बाद 3.30 बजे एक व्यक्ति का शव निकल लिया गया, लेकिन दूसरा युवक लापता है।
थाना झल्लार के एएसआई अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि, ‘सावन मास के अंतिम सोमवार को दोपहर में लगभग दो बजे बैतूल लोहिया वार्ड के निवासी उमेश पुत्र मानिकराव जेधे (45) लोहिया वार्ड का ही आकाश पुत्र संतोष साहू (25) का परिवार बारह लिंग में पूजा करने गया था। पूजा-अर्चना करने के पहले नहाने के लिए उमेश और आकाश ताप्ती नदी में उतरे और गहरे पानी में चले जाने से दोनों बाहर नहीं आए।’
उन्होंने बताया कि, ‘ढेसका के गोताखोरों को बुलाकर डूबने वाले दोनों लोगों की तलाश की गयी, जिसमें से उमेश जेधे को मृत अवस्था में निकाला गया। दूसरे युवक आकाश की क्लास जारी है। इसके लिए बैतूल पुलिस से गोताखोरों को बुलाकर भी नदी में आकाश की तलाश कर रहे हैं।’