
Police Action: चावल से भरा ट्राला लेकर फरार हुए चालक को किया गिरफ्तार
श्री माछीवाड़ा साहिब : माछीवाड़ा पुलिस को उस समय
Police Action: चावल से भरा ट्राला लेकर फरार हुए चालक को किया गिरफ्तार
श्री माछीवाड़ा साहिब : माछीवाड़ा पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब लक्ष्मी राईस मिल से एक मई को चावल से भरा ट्राला लेकर भागे चालक को गिरफ्तार कर 32 लाख रुपए का चावल बरामद किया गया। इस संबंध में पुलिस जिला खन्ना की एसएसपी अमनीत कौर कौंडल ने प्रैसवार्ता के दौरान बताया कि लक्ष्मी राइस मिल के मालिक नितिन लूथरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे अपने शैलर से तरावड़ी (हरियाणा) को चावल की स्पलाई करने थे जिसके लिए उन्होंने एक मई को ट्रांसपोर्ट न्यू जम्मू एंड कश्मीर (मंडी गोबिंदगढ़) के मालिक हरिंदरजीत सिंह हैप्पी से ट्राला मंगवाया था।
प्रवीन कुमार नाम का एक व्यक्ति कंडक्टर नवीन कुमार के साथ एक ट्राला लेकर उनके शैलर में आया जिसने 50-50 किलो की पैकिंग वाले 700 बैग चावल के लोड किए। जब यह चावल का ट्राला तरावड़ी न पहुंचा तो माछीवाड़ा पुलिस ने प्रवीन कुमार और नवीन कुमार के खिलाफ 32 लाख रुपए के चावल के गबन के आरोप में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। 32 लाख के चावल का गबन करने वाले व्यक्तियों को काबू करने के लिए डीएसपी समराला वरियाम सिंह, थानाध्यक्ष दविंदर पाल सिंह व सहायक थानोदार जसवंत सिंह ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।