logo

बस्ती-आंधी आने से 11 हजार बिजली के खंभे पर गिरा पेड़ टूटा खंभा आपको बता कि बस्ती जिले के साऊंघाट ब्लाक के ग्राम बरवा मे

बस्ती-आंधी आने से 11 हजार बिजली के खंभे पर गिरा पेड़ टूटा खंभा
आपको बता कि बस्ती जिले के साऊंघाट ब्लाक के ग्राम बरवा में बुधवार को देर रात आए आंधी की वजह से एक पेड़ 11 हजार खंभे के ऊपर गिर गया जिससे 4 से 5 खंभे तुरंत टूट जाने की वजह से गांव मे आग लगने की सम्भावना हो गयी जिससे मेरे द्वारा मौके की जानकारी हल्का लाइटमैन को दिया गया, जिससे तुरन्त सप्लाई रोक दी गयी, पेंड़ गांव के मेन रोड़ पर गिरा है जिसमे कई गांव का निकासी है वृहस्पतिवार सुबह 10 बजे तक रास्ता चालू होने का सम्भावना है, तथा बिजली सप्लाई सही होने मे 2 से 3 दिन लग सकते है।
संवाददाता-शुभम राव

17
1677 views