logo

उज्जैन के बाद छिंदवार महाकाल मंदिर में होती है ताज़ी चिता की राख से भस्मारती

छिंदवाड़ा। उज्जैन के महाकाल मंदिर के अतिरिक्त छिंदवाड़ा स्थित महाकाल मंदिर में भी ताज़ी चिता की राख से भस्म आरती की जाती है।

 ताज़ी चिता की राख से ही यहां पर महाकाल जी के पंचमुखी शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है। यहां पर शिवलिंग के अभिषेक एवं भस्म आरती के लिए मोक्ष धाम से ताजी चिता की राख लाई जाती है। यह परम्परा वर्षों से चली आ रही है।

श्रावण मास में महाकाल के प्रतिदिन अलग-अलग श्रंगार किये जाते हैं।। श्रावण मास में मनमहेश जी की पालकी यात्रा निकाली जाती है।

151
15165 views