logo

मनकापुर,गोंडा नगर निकाय चुनाव में इस बार भी राज परिवार का दबदबा कायम रहा और भाजपा चेयरमैन पद प्रत्याशी दुर्गेश कुमार सो

मनकापुर,गोंडा
नगर निकाय चुनाव में इस बार भी राज परिवार का दबदबा कायम रहा और भाजपा चेयरमैन पद प्रत्याशी दुर्गेश कुमार सोनी उर्फ बबलू सोनी ने परचम लहराया और भारी मतों से विजई घोषित हुए। वही वार्ड में भी भाजपा व राज परिवार का जादू चला।
शनिवार को कस्बे में स्थित ए पी इंटर कॉलेज मनकापुर के परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ नगर निकाय चुनाव मतगणना संपन्न हुआ। जिसमें भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश कुमार सोनी उर्फ बबलू सोनी को कुल मत 2919 मिले वही उनके निककतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी राम कृपाल सोनी राहुल को 2034 वोट पाकर सन्तोष करना पड़ा।वही पर भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश कुमार सोनी ने 885 मत से सपा प्रत्याशी को पराजित किया।
इसीक्रम में वार्ड नम्बर एक पटेल नगर से भाजपा प्रत्याशी बैजन्ती सिंह 355 वोट पाकर विजयी हुई और इनके निककतम प्रतिद्वंद्वी जयपता 168 वोट पाकर सन्तोष करना पड़ा,वार्ड नम्बर दो से भाजपा प्रत्याशी प्रेम चंद चौहान 193 वोट पाकर जीते वही सुनील कुमार 132 वोट पर संतोष करना पड़ा, वार्ड तीन गायत्री नगर भाजपा प्रत्याशी सारिका सिंह 277 वोट से विजयी हुई।और वही पुष्पा तिवारी को 243 वोट पर संतोष करना पड़ा, वार्ड नंबर 4 जवाहर नगर निर्दल प्रत्याशी विजयलक्ष्मी 111 वोट पाकर विजई घोषित हुई वही निकटतम प्रतिद्वंदी ममता को 110 पर संतोष करना पड़ा,वार्ड नंबर 5 गांधीनगर से भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश कुमारी 219 वोट पाकर विजई घोषित हुई वही निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी विजयलक्ष्मी पटवा 161 वोट पाकर संतोष करना पड़ा,वार्ड नंबर 6 शास्त्री नगर से भाजपा प्रत्याशी वैभव सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए, वार्ड नंबर 7 रफी नगर से निर्दल प्रत्याशी मन्नान 262 पाकर विजई हुए निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेंद्र गुप्ता 162 वोट पाकर संतोष करना पड़ा,वार्ड नंबर 8 भाजपा प्रत्याशी श्याम नारायण जसवाल 163 वोट पाकर विजई हुए निकटतम गिरजेश कसौधान 103 वोट पाकर संतोष करना पड़ा,वार्ड नंबर 9 आजाद नगर भाजपा प्रत्याशी विकास हांडा निर्विरोध निर्वाचित हुए,वार्ड नंबर 10 सुभाष नगर से निर्दल प्रत्याशी अजय जयसवाल 137 वोट पाकर विजई हुए वही निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पटवा 117 वोट पाकर धराशाई हुए।

0
1177 views