केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के आज घोषित कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इरम पब्लिक कॉल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के आज घोषित कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इरम पब्लिक कॉलेज के मेघावी छात्र आयुष मिश्रा ने प्रयागराज रीज़न में शीर्ष के ३ टॉपर में अपना स्थान बनाया है और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से विद्यालय एवं अपने परिवार को गौरवान्वित किया है ।
इस अवसर पर इरम एजुकेशन सोसाइटी के प्रबंधक डा. बज़्मी यूनुस ने बताया कि कक्षा 12 के आयुष मिश्रा ने 98.6% अंक प्राप्त किये हैं जिसमें अंग्रेजी विषय में 100 में 100 अंक, भूगोल व अर्थशास्त्र में ९९ प्राप्त किये।
संस्था के निदेशक श्री ख्वाजा फ़ैज़ी यूनुस एवं सचिव श्री ख़्वाजा सैफी यूनिस व प्रधानाचार्या श्रीमती सहर सुल्तान ने सफल विद्यार्थियों को सम्मानित कर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।