logo

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदे

केंद्रीय माध्यमिकशिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं एवं12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। राजधानी लखनऊ समेत पूरेउत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के छात्र व छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीबीएसईपरीक्षा में कीर्तिमान बनाया। सीबीएसई ने इस वर्ष विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीयव तृतीय श्रेणी में विभाजन न करते हुए मेरिट लिस्ट जारी न करें का भी निर्णय लिया है।

इस अवसर पर इरम एजुकेशनसोसाइटी के प्रबंधक बज़्मी यूनुस ने बताया कि इरम पब्लिक कालेज, इंदिरा नगर लखनऊ मेंसभी छात्र व छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्ट परिणामहासिल किए हैं । कक्षा 10 मे कुल 51 छात्र व छात्राओं में  से 45 ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि कक्षा12 में 89 छात्र व छात्राओं में से 76 ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

कक्षा 12 में हयूमैनिटीज़में आयुष मिश्रा ने 98.6% अंक प्राप्त करते हुए न केवल अपने स्कूल इरम पब्लिक कालेजका नाम रौशन किया है अपितु अपने शहर को भी गरिमा प्रदान की है । विज्ञान वर्ग में कुमारीनाज़िया खातून ने 94.2% अंक प्राप्त किए हैं जबकि कॉमर्स में आकृति अग्रवाल ने 86% अंकप्राप्त किए हैं ।

कक्षा 10 में खुशी सिंहने 93% अंक प्राप्त किए हैं।

इरम पब्लिक कालेज के डायरेक्टरश्री फैज़ी यूनुस ने इन परिणामों पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए सभी कामयाब छात्र व छात्राओंको बधाई देते हुए इसका श्रेय छात्र व छात्राओं के साथ साथ उनके माता पिता व अध्यापकोंको दिया है ।

इरम पब्लिक कालेज की प्रधानाचार्याश्रीमती सहर सुल्तान ने सभी छात्र व छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शैक्षणिक उत्कृष्टताआने वाले वर्षों में नई बुलंदियों को पहुंचेगी ।


26
6722 views
  
1 shares