logo

अलीगढ़ 09 मई 2023 मा0 प्रेक्षक राजेश कुमार एवं अंकुर लाठर द्वारा डीएम-एसएसपी के साथ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के

अलीगढ़ 09 मई 2023 मा0 प्रेक्षक राजेश कुमार एवं अंकुर लाठर द्वारा डीएम-एसएसपी के साथ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए 11 मई को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए कृष्णांजली में पुलिस एवं मजिस्ट्रेट्स के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गई। इस दौरान प्रेक्षकगणों ने पुलिस एवं प्रशासनिक मजिस्ट्रेट्स को निर्देशित किया कि कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए तेजी के साथ शांतिपूर्ण ढंग से निर्बाध रूप से मतदान करायें। मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं। निर्वाचन में प्रलोभित हुए बिना भयमुक्त होकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराना लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट्स आपसी समन्वय बनाये रखते हुए मतदान के दौरान पैदा होने वाली कठिनाइयों का निडरता के साथ त्वरित निराकरण कराते हुए शान्ति पूर्ण ढंग से मतदान करायें।

जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सभी बीएलओ को सख्त निर्देशित दिए कि वे सभी मतदाताओं को मतपर्ची स्वयं बाटते हुए मत की महत्वा को समझाएं और सभी से मतदान करने की अपील करें। तहसील कोल के अन्तर्गत आने वाले नगर निगम समेत नगर पंचायत कौड़ियागंज, जलाली, पिलखना, जवां सिकन्दरपुर, मडराक, विजयगढ़ एवं हरदुआगंज कुल 08 निकायों की मतगणना धनीपुर मण्डी में होगी। इसके साथ ही कृषि उत्पादन मण्डी समिति खैर में नगर पालिका परिषद खैर एवं नगर पंचायत जट्टारी, केएमबी इंटर कॉलेज अतरौली में नगर पालिका परिषद अतरौली एवं नगर पंचायत छर्रा, शिवदान सिंह इंटर कॉलेज इगलास में नगर पंचायत इगलास एवं नगर पंचायत बेसवां और उप कृषि उत्पादन मण्डी समिति गभाना में नगर पंचायत गभाना, चण्डौस, पिसावा एवं बरौली की मतगणना कराई जाएगी।

डीएम-एसएसपी ने स्पष्ट किया कि 11 मई को होने वाले मतदान एवं 13 मई को होने वाली मतगणना को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में सम्पन्न कराया जाएगा। अधिकारीद्वय द्वारा बताया गया कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी पार्टी द्वारा कैम्प नही लगाया जाएगा। मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नही होगी। मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी सूचना के सम्बंध में सम्बंधित थाना प्रभारी व उच्चाधिकारी को दूरभाष द्वारा तत्काल सूचित किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस फोर्स मतदाताओं से मधुर व्यवहार करे, मतदाताओं से किसी भी प्रकार की अभद्रता न होने पाये। मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन या अन्य कोई वर्जित सामान ले जाने की अनुमति नही होगी। मतदान केन्द्र पर अव्यवस्था फैलाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ब्रीफ मीटिंग में बताया गया कि सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने समकक्ष जोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर लें । डीएम व एसएसपी द्वारा उपस्थित समस्त जोनल, सैक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है, इसलिए पोलिंग बूथ ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी, कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करें। बूथ पर सुरक्षा के लिए नियुक्त किये गये समस्त अर्धसैनिक, पुलिसबल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें और अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य प्राप्त कर लें ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान त्वरित हो सके।

5
3834 views
  
1 shares