logo

प्रसिद्ध पौराणिक सिद्ध पीठ स्वामी परमहंस तपस्थली की आशीष *उज्जैनी नदी के कल कल प्रवाह से जीवन को सुखियो मे रंग

प्रसिद्ध पौराणिक सिद्ध पीठ स्वामी परमहंस तपस्थली की आशीष

*उज्जैनी नदी के कल कल प्रवाह से जीवन को सुखियो मे रंग

टीकरमाफी। अमेठी। जिले की अमेठी तहसील के आसल परगना के ग्राम पंचायत टीकर माफी मे विशाल भव्य जंगल के बीच मंगल की अलख जग रही है। गोशालाओ मे गौ माता की हुंकार ही बाधा हरती है। गुरुकुल की ज्योतिष,शास्त्र की पढाई आध्यात्मिक और धार्मिक साधना को छात्र जगा रहे है। छात्रावास मे छात्र का प्रवास कर समाज कल्याण के मंगल की साधना के लिए संध्या गायत्री मंत्र का जप कर रहे है। कर्म काण्ड की सीख आचार्य हर देव शास्त्री दे रहते है। संस्कृत साहित्य और व्याकरण के शिक्षा शास्त्री की डिग्री छात्रो को दी जा रही है। यहा पागल भी छह माह उनकी बुद्धि ठीक हो जाती है। दैहिक दैविक और भौतिक तपो से मुक्ति सिद्ध पीठ के दर्शन से हो जाते है। सुख और दुख मे लोग मत्था टेकते है। विशाल भव्य जंगल को "उत्तर प्रदेश सरकार से बन बिहार "घोषित करने की मांग जल प्रहरियो ने उठाई है। तथा उज्जैनी नदी के पुनरोधर करने तथा नामकरण उज्जैनी नदी सरकारी अभिलेखो मे दर्ज करने की मांग बीपी सिंह,देव नारायण तिवारी, राहुल तिवारी,राम राज जायसवाल, अमर सिंह,राकेश कुमार सिंह ने की है।

9
1130 views