ईंद और रखी पर लोगो की उमड़ी भीड़ बिना किसी डर के मार्केट भारी हुई है
नमस्कार मैं आकाश कुमार त्रिलोकपुरी से साथियों ईद और रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बाजारों में बहुत भीड़ देखने को मिली बिना किसी डर के लोग भारी संख्या में मार्केट में उतरे करोना के चलते जो सतर्कता बरतनी चाहिए थी वह नहीं देखने को मिली लोग भीड़ पर भीड़ बढ़ाते रहे और मार्केट भर्ती रही इसी तरह जगह जगह रक्षाबधन के लिए मिठाइयों की दुकानें खुल चुकी है मगर कोई साफ सफाई नहीं है उन्हीं पर मक्खियां बैठ रही है धूल उड़ रही है जितना भी बैक्टीरिया है खुली हवा में ऐसे ही फैल रहा हैं वाजिब है कि हवा के जरिए मिठाइयों को दूषित करेगा जो कि हर किसी के लिए जानलेवा हो सकता है मैं सरकार से और आप सभी से दरख्वास्त करता हूं कि बाजार से जो मिठाईयां ना ले और सोशियल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखे धन्यवाद आपका अपना आकाश कुमार स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें