logo

ईंद और रखी पर लोगो की उमड़ी भीड़ बिना किसी डर के मार्केट भारी हुई है

नमस्कार मैं आकाश कुमार त्रिलोकपुरी से साथियों ईद और रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बाजारों में बहुत भीड़ देखने को मिली बिना किसी डर के लोग भारी संख्या में मार्केट में उतरे करोना के चलते जो सतर्कता बरतनी चाहिए थी वह नहीं देखने को मिली लोग भीड़ पर भीड़ बढ़ाते रहे और मार्केट भर्ती रही इसी तरह जगह जगह रक्षाबधन के लिए मिठाइयों की दुकानें खुल चुकी है मगर कोई साफ सफाई नहीं है उन्हीं पर मक्खियां बैठ रही है धूल उड़ रही है जितना भी बैक्टीरिया है खुली हवा में ऐसे ही फैल रहा हैं  वाजिब है कि हवा के जरिए मिठाइयों को दूषित करेगा जो कि हर किसी के लिए जानलेवा हो सकता है मैं  सरकार से और आप सभी से दरख्वास्त करता हूं कि बाजार से जो मिठाईयां  ना ले और सोशियल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखे धन्यवाद आपका अपना आकाश कुमार स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें

195
14891 views