logo

भू खनिज खन कर्म ने शुकुलपुर गाँव मे की छापे मारी *राजस्व विभाग,खनन बिभाग के अधिकारी- कर्मचारी की टीम अमेठी।

भू खनिज खन कर्म ने शुकुलपुर गाँव मे की छापे मारी

*राजस्व विभाग,खनन बिभाग के अधिकारी- कर्मचारी की टीम


अमेठी। भू खिनज खन कर्म बिभाग की इकाई अमेठी ने मंगलवार को छापेमारी की। छापेमारी मे खनन बिभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।छापेमारी मे उत्तर प्रदेश सरकार की तीन गडिया रही। तीन वाईक भी रही। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल खसरे की शुरुआत की। लेखपाल राम उजगिरि ने कहा कि तैनात लेखपाल तो है नही। लेकिन खसरे की पड़ताल लेखपाल राम उजागिर ने किया। 122 नंबर खतरा सहित अन्य खसरो को लेखपाल राम उजागिर ने ट्रेस किया। अथिकारियो ने मौके पर जेसीबी से खनन कार्य पाया गया गया। अधिकारियो ने खनन भू क्षेत्र की फोटो ग्राफी करवाई। कर्मचारियो नेठेगहा-शुकुलपुर-संग्रामपुर मार्ग से बीहड मे खनन मालती नदी के किनारे रेतीली भूमि मे जेसीबी मशीन से किये जाने की पुष्टि घटना स्थल देखने के बाद हुई ।
अमेठी तहसील के राजस्व ग्राम शुकुलपुर,भौसिहपुर, करनाईपुर,मडौली,गुगवाछ,मठकनैगिरि,पटखौली,
सवनगी,चण्डेरिया,
बनबीरपुर,धौरहरा मे खनन का कार्य अर्से से चल रहा है।
अधिकारियो ने मौके पर ईट उद्योग व्यापार पर खनन की बात करते नजर आए। लेकिन जांच पड़ताल रिपोर्ट अमेठी जिले के भू खनिज कर्म बिभाग के कार्यालय मे रिपोर्ट बनाने की बात कहकर ग्राम शुकुलपुर से टीम वापस लौटी। कहा कहा छापेमारी की इसकी भनक नही लगी। ईट उद्योग के मालिक राजकिशोर की भी चर्चा हुई। तो लोगो ने राज किशोर की भी जमीन मे हिस्सेदार है। ईट उद्योग तो रायल्टी जमा करने की चर्चा भी छापेमारी करने वाले करते रहे।
गौरतलब है कि अबैध खनन का खेल इन्टरलाकिग सडक निर्माण मे ठेकेदार धडल्ले से करते है। पुलिस ट्राली के हिसाब से वसूली करती है। जिसका हिसाब नही पहुचा। उसके वाहन और जेसीबी थानेदार के थाने मे पहुच जाती है। खनन वाले कर्मचारी भटठे और ठेकेदार से आम वसूली का खेल साल भर चलाते है।

0
0 views