आज दिनांक 23/4/2023 को विप्र समाज बन्धुओ द्वारा भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की भव्य शौभायात्रा निकाली गई जिस
आज दिनांक 23/4/2023 को विप्र समाज बन्धुओ द्वारा भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की भव्य शौभायात्रा निकाली गई जिसमे विप्र समाज के बुर्जुग से लेकर छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल रहे चौथ माता की पावन धरा पर आज चारो और भगवान परशुराम का ही जयघोष सुनाई दे रहा था शोभायात्रा कस्बे में जहां- जहां होकर गुजरी ग्राम वासियो द्वारा भव्य स्वागत किया गया किसी प्रकार का व्यवधान शोभायात्रा के दौरान ना हो इसके लिये प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की हुई थी शौभायात्रा मे उपस्थित विप्रवरो ने भाईचारे व शान्ति का संदेश दिया