logo

ब्राम्हण वेटरनरी संगठन ने पारम्परिक रूप से मनाया भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव भगवान श्री परशुराम श्री हरि विष्णु के

ब्राम्हण वेटरनरी संगठन ने पारम्परिक रूप से मनाया भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव

भगवान श्री परशुराम श्री हरि विष्णु के छठवें अवतार हैं , कोई मनुष्य को भगवान नहीं बनाया गया है , अतः उनका जन्मदिन विधिवत एवं धार्मिक कार्यों एवं आयोजनों से मनाना चाहिए : डॉ रोहित शर्मा , सीईओ ; सिटी पेट क्लिनिक , इंदौर


महू | पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय महू के ब्राम्हण वेटरनरी संगठन के सदस्यों ने डॉ रोहित शर्मा के नेतृत्व में पारम्परिक रूप से मनाया भगवान परशुरामजी का जन्मोत्सव। प्रातः काल सभी सदस्यों ने अपने अपने वाहनों से भगवान परशुरामजी की जन्म स्थली व महर्षि जमदग्नि आश्रम जानापाव कुटी जाकर मंदिर में पूजन अर्चन किआ। पश्चात मन्दिर प्रांगण में हो रहे परशुराम महायज्ञ में सर्वार्थ कल्याण के लिए आहुति दी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा वेटरनरी डॉक्टरों का स्वागत सम्मान भी किया गया। सभी सदस्यों ने महाप्रसादी भंडारे में परसदारी कर श्रमदान करते हुए पर्वत की चोटी से नीचे तक पैदल बिना किसी आधुनिक उपयंत्रो के भजन गाते हुए यात्रा निकाली। डॉ सुप्रिया शर्मा, डॉ सूरज शर्मा , अवनीश पाठक , अदिति विश्वकर्मा , यश शर्मा , मयंक बिष्ट , शैलेन्द्र सिंह, धीरज साकरे , देवांश शर्मा, श्री अवस्थी , अभय शर्मा , कुलदीप कुशवाह , विष्णु शर्मा,भूपेंद्र पाटीदार,विशाल शर्मा,सुमित टाडा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Report Source: Kavi Avanish Pathak "Surya"

0
981 views