logo

रणबीर कपूर नहीं,उनके हमशक्ल जुनैद की हुई है मौत

मुंबई। इस वर्ष कोरोना के संक्रमण काल के दौरान बॉलीवुड के तमाम अभिनेताओ की मौत के बाद कुछ दिन से लगातार सोशल मीडिया पर मशहूर फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर की मौत की खबर भी वायरल हो रही है। कई लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि युवा फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर  भी अब इस दुनिया से हमेशा के लिए रुखसत हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही तस्वीर को वायरल किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि यह मशहूर फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर भी अब इस दुनिया से रुखसत हो गए, जबकि वास्तविकता इसके बिल्कुल विपरीत है। वास्तव में मौत रणबीर कपूर की नहीं, बल्कि बीते पखवाड़़े कार्डियक अरेस्ट के कारण उनके हमशक्ल जुनैद की हो गई है। 

कश्मीर के रहने वाले जुनैद की शक्ल रणबीर की शक्ल से इतनी अधिक मिलती है, कि उसकी तस्वीर देखकर कोई भी उसे रणबीर कपूर समझने की भूल कर सकता है।  जुनैद के निधन की खबर उनके पड़ोसी कश्मीरी पत्रकार जमील ने ट्विटर पर दी थी।

193
15041 views