ग्राम पंचायत पोहियार बुजुर्ग के वार्ड नंबर 12 में मुखिया जी एंव पंचायत सचिव द्वारा कराया गया काम सरकारी पैसा को भ्रष्टा
ग्राम पंचायत पोहियार बुजुर्ग के वार्ड नंबर 12 में मुखिया जी एंव पंचायत सचिव द्वारा कराया गया काम सरकारी पैसा को भ्रष्टाचार के भेट चढ गया, देखिए आज से तीन से चार महीने पहले नव सृजित प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर में रिपेयरिंग का काम किया गया था जो लगभग आठ लाख का फंड था,इस विद्यालय की अध्यक्ष(वार्ड सदस्य) केसिया देवी द्वारा पहले ही बीडीओ साहब को आवेदन के माध्यम से सूचना दिया गया था लेकिन बीडीओ साहब सहदेई बुजुर्ग द्वारा कोई कारवाई नही किया गया और आज देखिए कैसे सरकार के पैसे का दुरुपयोग किया गया जो वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है।
इसका जांच करते हुए तुरंत करवाई की जानी चाहिए।