
पीएन पेनिकर फाउण्डेशन के वाइस चेयरमैन के साथ डीएम ने टेड़वा बसन्तपुर पौधशाला का किया निरीक्षण
चित्र संख्या 01 से 05 तथा
पीएन पेनिकर फाउण्डेशन के वाइस चेयरमैन के साथ डीएम ने टेड़वा बसन्तपुर पौधशाला का किया निरीक्षण
चित्र संख्या 01 से 05 तथा फोटो कैपशन।
बहराइच 17 अप्रैल। जनपद में वृक्षारोपण सीजन 2023-24 हेतु की जा रही नर्सरी की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने पीएन पेनिकर फाउण्डेशन के वाइस चैयरमैन एन. बाला गोपाल, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ टेड़वा बसन्तपुर पौधशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने श्री बाला गोपाल को जनपद में वृक्षारोपण के लिए नर्सरी की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वृक्षारोपण अभियान के दौरान जनपद को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सम्बन्धित विभागों को वन विभाग की नर्सरियों से तैयार किये गये पौधे निःशुल्क वितरण किया जाता है। इसके अलावा जिले किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए भी प्रत्येक ग्राम पंचायत के इच्छुक किसानों को इन नर्सरियों से भी निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराये जाते है।
डीएम ने श्री बाला गोपाल को यह भी बताया कि जिले के नर्सरियों में पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार की प्रजातियों के स्वास्थ्य पौधे तैयार किये जाते है ताकि वृक्षारोपण अभियान के दौरान रोपाई के लिए पौधों की समस्या न आने पाये। इस अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह, नानपारा अशोक कुमार, रेन्जर दीपक सिंह, पर्यावरण प्रेमी डॉ पंकज श्रीवास्तव सहित वन विभाग के अन्य कर्मी मौजूद रहे।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
छात्रवृत्ति के लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए समयसारिणी निर्धारित
बहराइच 17 अप्रैल। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में दशमोत्तर कक्षाओं 11 एवं 12 हेतु छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु पुनः पोर्टल खोले जाने हेतु समय सारणी निर्गत की गयी है। जिसके तहत शिक्षण संस्थाओं द्वारा आनलाइन आवेदन प्राप्त करने, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करने तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने के लिये 17 से 19 अप्रैल 2023 तक की तिथि निर्धारित की गई है। सन्देहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र/संस्थानों के लॉगिन पर प्रदर्शित करने, आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा आनलाइन ठीक करके संस्था में जमा करने हेतु प्रिन्ट निकालने के लिये 03 मई से 10 मई 2023 तक की तिथि निर्धारित है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री शंकर ने बताया कि छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थानों में जमा करने, छात्र द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों को विद्यालय द्वारा संलग्न अभिलेखों से मिलान करके आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने के लिये 03 मई से 13 मई 2023 तक की तिथि निर्धारित है। श्री शंकर ने दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत निर्धन, अनुसूचित जाति/अनसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं तथा शिक्षण संस्थाओं से अपेक्षा की है निर्गत समयसारिणी के अनुसार अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
ट्रांज़ेक्शन फेल धनराशियों के भुगतान की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल
बहराइच 17 अप्रैल। वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि जनपद में वर्तमान में ई-कुबेर व्यवस्था के तहत कोषागार से डी.डी.ओ. पोर्टल के माध्यम से भुगतान किये जा रहे हैं, जिससे कतिपय धनराशियॉ या ट्रांज़ेक्शन विभिन्न कारणों से यथा खाता संख्या/आई.एफ.एस.सी. कोड सही न होने/खाते का संचालन अवरूद्ध होने अथवा अन्य कारणों से फेल हो जाते हैं जो डी.डी.ओ. पोर्टल पर प्रदर्शित होते हैं, जिन्हें आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा शासनादेश संख्या 12/2016 दिनांक 23 अगस्त 2016 के प्रस्तर 3/(4) में दी गयी व्यवस्थानुसार सामान्य देयक प्रस्तुत करने पर भुगतान किया जाता है।
वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में फेल हुए ट्रांज़ेक्शन को चालू वित्तीय वर्ष में 30 अप्रैल 2023 तक भुगतान किये जाने की व्यवस्था दी गयी है, तत्पश्चात उक्त धनराशि लैप्स हो जायेगी। इस सम्बन्ध में श्री प्रजापति ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से अपेक्षा की है कि विलम्बतम 25 अप्रैल 2023 तक कोषागार में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि सम्यक परीक्षणोंपरान्त उनके भुगतान हेतु आवश्यक कार्यवाही करायी जा सके। विलम्ब से प्रस्तुत देयक की धनराशि के लैप्स होने पर कोषागार उत्तरदायी नहीं होगा।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः